Indian News : हनीमून हो या फिर सोलो ट्रेवल, जिंदगी में एक बार हर इंसान के मन में फॉरेन टूर की ख्वाहिश जरूर जागती है. लेकिन घंटों/दिनों का लंबा सफर और भारी खर्च ये सपना कभी पूरा नहीं होने देते. क्या आप 6 ऐसी इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के बारे में जानते हैं जहां भारत से सिर्फ 5 घंटे के अंदर पहुंचा जा सकता है. भारत में एक शहर से दूसरे शहर की दूरी भी इससे कहीं ज्यादा हो सकती है. आइए आज आपको ऐसी ही फॉरेन डेस्टिनेशंस के बारे में बताते हैं.

2 घंटे में नेपाल-नेपाल ना सिर्फ भारत का सबसे नजदीकी देश है, बल्कि फॉरेन टूर के लिए एक सस्ती डेस्टिनेशन भी है. बर्फ से ढकी ऊंची चोटियां और हरे-भरे जंगल नेपाल को खास बनाते हैं, जहां आप सुकून के कुछ पल बिताने के लिए जा सकते हैं. राजधानी दिल्ली स्थित एयरपोर्ट से नेपाल का हवाई सफर सिर्फ दो घंटे का है.

साढ़े 3 घंटे में दुबई- दुबई में आपको वो सबकुछ मिलेगा जिसकी तलाश एक ट्रेवलर को रहती है. दुबई देखने में हू-ब-हू दुनिया की सबसे लग्जरी सिटी लास वेगास जैसा है. यहां की डेजर्ट सफारी, प्राइवेट आइलैंड और मिशलिन स्टार्ड रेस्टोरेंट जैसा अनुभव आपको शायद ही कहीं और मिले. नई दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर सिर्फ 3 घंटे 35 मिनट में दुबई पहुंचा जा सकता है.




4 घंटे में मालदीव्स- हनीमून पर जाने वाले भारतीयों के लिए मालदीव्स सबसे पसंदीदा इंटनेशनल डेस्टिनेशन है. हाल ही में कई बॉलीवुड सिलेब्स ने मालदीव्स में अपनी मजेदार छुट्टियों का एक्सपीरिएंस सोशल मीडिया पर साझा किया है. समुद्री तट और आइलैंड पर रोमांटिक पलों का मजा लेने वालों को ये जगह बहुत पसंद आती है. .नई दिल्ली से फ्लाइट लेकर आप सिर्फ 4 घंटे में मालदीव्स पहुंच सकते हैं.

साढ़े 4 घंटे में सिंगापुर- सिंगापुर के आइलैंड्स का खूबसूरत नजारा यकीनन आपको हैरान कर देगा. एडवरेंचर लवर्स, लग्जरी सीकर्स, फोटोग्राफर्स, आर्टिस्ट और बैकपैकर्स को सिंगापुर बहुत पसंद आता है. दूसरी इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के मुकाबले सिंगापुर भारतीयों को सस्ता भी पड़ता है. इसलिए सिंगापुर में एक लॉन्ग ट्रिप की प्लानिंग भी कर सकते हैं. दिल्ली से सिंगापुर का हवाई सफर केवल साढ़े 4 घंटे का है.

साढ़े 4 घंटे में सेशेल्स- खूबसूरत समुद्री बीच, माइंड ब्लोइंग कोरल रीफ और प्रकृति का अद्भुत नजारा सेशेल्स की खूबसूरती को बयां करते हैं. सेशेल्स उन डेस्टिनेशंस में से एक है जो पूरी दुनिया में टूरिस्ट को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं. अगर कभी यहां आना हो तो सबसे विशाल आइलैंड ‘मिस विजिटिंग माहे’ पर आना ना भूलें. जो यहां के सुंदर आइलैंड की यात्रा का केंद्र भी है. भारत से फ्लाइट लेकर सिर्फ साढ़े 4 घंटे में सेशेल्स पहुंचा जा सकता है.

4 घंटे में थाईलैंड- थाईलैंड हमेशा से टूरिस्ट को बहुत पसंद आता रहा है. यहां की प्रकृति का अद्भुत नजारा आपको वापस नहीं लौटने देगा. भारतीयों को भी थाईलैंड बहुत पसंद आता है, तभी तो हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. अगर आपके मन में भी थाईलैंड घूमने की इच्छा जाग रही है तो ये खूबसूरत डेस्टिनेशन दिल्ली एयरपोर्ट से सिर्फ 4 घंटे दूर है.

सवा 3 घंटे में ओमान- ओमान की सल्तनत में हर टूरिस्ट के लिए एक सरप्राइज छिपा होता है. यहां का खूबसूरत नजारा, शांत माहौल और वर्ल्ड क्लास रिजॉर्ट देखकर लोग ओमान एक्सप्लोर करने के लिए मजबूर हो उठते हैं. ओमान आने के बाद यहां के पारंपरिक पहाड़ी गांव मिसफत अल अब्रयीन, जेबल में हाइकिंग और मस्कट के म्यूजियम बीचेज़ और फेमस जगहों को देखना ना भूलें. नई दिल्ली एयरपोर्ट से मस्कट एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ सवा तीन घंटे की है.

You cannot copy content of this page