Indian News : क्योंझर | ओडिशा के क्योंझर जिले में एक दिन पहले राम नवमी की रैली को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष के बाद मंगलवार को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने जोड़ा शहर में निषेधाज्ञा अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दी है जहां दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ था ।

जिले के अधिकारी ने बताया, ‘‘झड़प के मद्देनजर पहले सोमवार को मंगलवार सुबह दस बजे तक के लिए अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गयी। उसे बाद में लोगों के जमावड़े से निपटने के लिए अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया। इस बीच, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं। ’’ निषेधाज्ञा बढ़ाये जाने के कारण सभी बैंकों में कामकाज तथा खनिजों की ढुलाई थम गयी तथा सड़कों पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गयीं।

अधिकारी ने बताया कि क्योंझर के पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने सुबह दोनों समुदायों के साथ शांति कायम करने के प्रयास के तहत बैठक की। कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की 17 प्लाटून तैनात की गयी है। हर प्लाटून में 30 कर्मी होते हैं।




शहर में सोमवार को स्थानीय पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बाद भी कुछ लोगों ने रामनवमी का जुलूस निकाला था। बीच में उसे अन्य समुदाय के लोगों ने रोक दिया, जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई और आठ लोग घायल हो गये। इस संघर्ष में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी |

You cannot copy content of this page