Indian News : गौरेला पेंड्रा मरवाही । जीपीएम पुलिस ने अंतरराज्जीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को तस्करी की सूचना मुखबिर ने दी थी. जिस पर पुलिस टीम एक्शन मोड में आई और इलाके में नाकेबंदी की. इस दौरान पुलिस ने महंगी डस्टर कार से 6 लाख 75 हजार का गांजा जब्त किया है.
बता दें कि छग की भूपेश सरकार ने अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए है. जिस पर पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. थाना क्षेत्रों में मुखबिरों को एक्टिव किया गया है. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. आगे की कार्रवाई कर तस्करों को जेल भेजा जा रहा है.
@indiannewsmpcg