Indian News : जगदलपुर | अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अंतरराज्यीय तस्कर को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 किलो गांजा जब्त किया गया । पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे ओडिशा से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्रवाई करने एक टीम गठित की गई थी ।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस में एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा है जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहा है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल धनपुञी फारेस्ट नाका में घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार यात्री बस को रोककर चेक किया गया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा मिला। नाम पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा ।
बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम रजनीश तिवारी निवासी जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश बताया। उसके पास रखे बैग को चेक करने पर आरोपी के कब्जे से 5 किलो गांजा कुल कीमती 50,000 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।