Indian News : IPL 2022 Mega Auction, All Teams Purse Value इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन का बिगुल बज गया है. 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का आयोजन होगा. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में कुल 590 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. सुबह 11 बजे से बेंगलुरु में खिलाड़ियों की मंडी लगेगी. इससे पहले जानिए किस टीम के पर्स में कितना पैसा है, और किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है.
370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ियों की लगेगी बोली
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के लिए फाइनल हुए 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस ऑक्शन में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 47 खिलाड़ीं हैं. 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी वे हैं जो पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं, 335 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट-
चेन्नई सुपर किंग्स – रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).
दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोटर्जे (6.5 करोड़).
कोलकाता नाइट राइडर्स – आंद्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमरार (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), पोलार्ड (6 करोड़)
पंजाब किंग्स – मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़, यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली (15 करोड़), ग्लैन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद – केन विलियमसन (14 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़)
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (15 करोड़), स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)
गुजरात टाइटंस – हार्दिक पांड्या (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़), राशिद खान (15 करोड़)
सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में है कितनी रकम –
पंजाब किंग्स – 72 करोड़ रुपये
सनराइजर्स – 68 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स – 62 करोड़ रुपये
आरसीबी – 57 करोड़ रुपये
मुंबई – 48 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स – 48 करोड़ रुपये
केकेआर – 48 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स – 47.5 करोड़ रुपये
लखनऊ – 59.8 करोड़ रुपये
अहमदाबाद -52 करोड़ रुपये.