Indian News : आने वाले कुछ दिनों में कंपनियों (company ) के आईपीओ (IPO ) इस सप्ताह खुलेंगे। पहला आईपीओ उमा एक्सपोर्ट्स (UMA Exports IPO) का होगा। लगभग दो महीनों बाद आने वाला यह पहला IPO होगा। इसके बाद वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशन्स (Veranda Learning Solutions IPO) का आईपीओ बाजार में आएगा तो चलिए जानते है आने वाले दो नए IPO के बारे में
वर्ष 2022 में अभी तक केवल तीन कंपनियों ने ही अपने आईपीओ लॉंच किए हैं और इनसे ₹7,429 करोड़ जुटाए हैं. अभी तक जिन कंपनियों ने आईपीओ पेश किए हैं, उनमें अदाणी विल्मर (Adani Wilmar), एजीएस ट्रांसेक्ट टेक्नोलॉजिज (AGS Transact Technologies) और वेदांत फैशन्स (Vedant Fashions) हैं।
क्या है कंपनी का काम (work of company )
उमा एक्सपोर्ट्स (uma experts ) लाल मिर्च, हल्दी, जीरा और धनिया जैसे मसाले, चावल, गेहूं, मक्का, ज्वार और चाय तथा चीनी आदि की ट्रेडिंग, मार्केटिंग और आयात-निर्यात का काम करती है। कंपनी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया (australia ) और म्यांमार (myanmaar ) से दाल, काली उड़द की दाल और अरहर की दाल का आयात करती है. श्रीलंका (srilanka ), संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान (afganishtan ) को चीनी और बांग्लादेश (bangladesh ) को मक्का निर्यात करती है।
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग (share listing ) 7 अप्रैल को होगी
Uma Exports का आईपीओ (IPO) 28 मार्च से 30 मार्च तक सब्सक्रिप्शन (subscription ) के लिए उपलब्ध होगा. उमा एक्सपोर्ट्स ने अपने IPO का प्राइस बैंड (UMA Exports IPO Price Band) 65-68 रुपए तय किया गया है। कंपनी के शेयरों |(share )की लिस्टिंग (listing ) 7 अप्रैल को होगी. जिनको शेयर मिल जायेंगे उनके अकाउंट में 6 अप्रैल तक शेयर दिखने लगेंगे।
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशन आईपीओ (veranda learning )
यूपीएसई, सीए, बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षाओं (government exam )के लिए ऑफलाइन-ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराने वाली वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 से 31 मार्च तक खुलेगा।