Indian News : भोपाल । मध्यप्रदेश के DGP विवेक जौहरी (IPS Vivek Johari) के सेवाकाल का आज अंतिम दिन है। आज वे रिटायर हो रहे हैं। IPS अफसर जौहरी के रिटायर होने पर पुलिस महानिदेशक (DGP) के रिक्त होते पद के लिए सक्षम दायित्व की तलाश 1987 बैच के IPS अफसर सुधीर कुमार सक्सेना (Sudheer Kumar Saxena) पर आकर थम गई, जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से गृह विभाग (Home Department) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
मध्यप्रदेश गृहविभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 1987 बैच के IPS अफसर सुधीर कुमार सक्सेना (Sudheer Kumar Saxena) आज शाम मध्यप्रदेश के नए DGP के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि 1987 बेच के IPS ऑफिसर सुधीर कुमार सक्सेना (Sudheer Kumar Saxena) केंद्रीय सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के पद पर पदस्थ थे। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने उन्हें मध्य प्रदेश के लिए कार्यमुक्त किया था।
सीनियर आईपीएस अफसर सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। 1992 से 2000 तक अलग-अलग जिले में एसपी रहे। 2012 से 2014 तक वो CM के OSD रहे हैं। इसके अलावा वो 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रहे। वो CISF के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं। साल 2002 में उन्हें सीबीआई में नियुक्ति किया गया था। वर्तमान में सक्सेना 2021 से भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में बतौर सचिव (सुरक्षा) जिम्मेदारी संभाल रहे थे।