Indian News : ईरान के पड़ोसी देश पाकिस्तान पर मिसाइल अटैक करने के बाद से ही दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में मौजूद ईरानी राजदूत को देश छोड़ने के लिए कहा है और तेहरान में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। इस हमले के बाद पहली बार ईरान की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा कि हमने पाकिस्तान के भीतर आतंकी संगठन पर हमला किया। इसका गाजा से कोई लेना-देना नहीं है। हमास फिलिस्तीन की आजादी के लिए एक प्रतिरोधी समूह है। उन्होंने कहा कि ईरान ने किसी पाकिस्तानी नागरिक को निशाना नहीं बनाया। हमने सिर्फ जैश अल-अदल के ठिकानों पर ही हमला किया था। यह आतंकी संगठन पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कई हिस्सों से ऑपरेट करता है। इस आतंकी समूह ने हमारे सुरक्षा बलों पर अटैक किए और उनमें कईयों को मार डाला’।
Read More >>>>पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा, ‘तेहरान सरकार ने इस बारे में कई बार पाकिस्तान से आतंकी संगठन पर कार्रवाई करने के लिए कहा लेकिन वहां से कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद ईरान ने आत्मरक्षा में यह अटैक करने का फैसला किया। इस हमले में पाकिस्तान की धरती पर केवल आतंकी समूह को निशाना बनाया गया’।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153