Indian News : ईरान। ईरान की सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में बलोच उग्रवादी समूह जैश अल-अदल के दो प्रमुख ठिकानों पर हवाई हमला किया। ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया कि बलूची आतंकी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया। इससे एक दिन पहले ईरान के विशिष्ट रिवोल्यूशनरी गाईस की ओर से इराक और सीरिया में लक्ष्यों पर मिसाइल गिराई गई थीं।
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए (IRNA) की रिपोर्ट के मुताबिक हमले में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पाकिस्तान ने तुरंत स्वीकार नहीं किया। ये हमले पाकिस्तानी आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के खिलाफ किए गए हैं। ईरान की ओर से हमलों को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। शुरुआती जानकारी में सिर्फ इतना बताया गया है कि मिसाइलों और ड्रोनों से हमला कर बलूच आतंकियों के दो ठिकानों को तबाह कर दिया गया है।
इस इलाके में हुए हमले कौन है जैश अल-अदल @indiannewsmpcg Indian News 7415984153
ईरान के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्षित अड्डे पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुहे सब्ज नामक क्षेत्र में थे, जहां जैश अल-अदल आतंकी समूह का सबसे बड़ा ठिकाना है।
जैश अल-अदल 2012 में स्थापित एक सुन्नी आतंकवादी समूह है जो बड़े पैमाने पर पाकिस्तान में रहते हुए सीमा पार आतंकवाद को संचालित करता है। जैश अल-अदल ने पूर्व में बमबारी और ईरानी सीमा पुलिस का अपहरण करने जैसी घटनाओं का दावा किया है।