Indian News : इंदौर | इलाके की एक पॉश कॉलोनी में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है, जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग बेहद परेशान है | नए साल की शुरूआत में यहां बिजली विभाग ने डीपी लगाई थी तो रहवासियों को यह लगा था कि अब अंधेरे से मुक्ति मिल जाएगी | इसको लेकर कई बार शिकायतें भी की गई, पर अभी तक जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली है |

Loading poll ...

महालक्ष्मी नगर इलाके में एमआर 6 रोड है, जहां 50 प्लाट है, जिसमें से आठ रहवासी मकान बनाकर रह रहे है | इनका कहना है कि इलाके की सड़कों पर कहीं भी स्ट्रीट लाइटें नहीं है, जिसके कारण शाम ढलने के बाद से अंधेरा छा जाता है | लोगों को रात्रि में अपने वाहनों की रोशनी में घर आना जाना पड़ रहा है | रहवासी संघ ने एकजुट होकर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर निगम से लेकर बिजली विभाग को पत्र लिखने के साथ ही संबंधित अधिकारियों से मिल भी चुके है, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला है |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

सीएम हेल्प लाइन से लेकर 311 नंबर पर भी शिकायत कर सुविधाएं बेहतर उपलब्ध करवाने की मांग की गई है, बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है | रहवासियों का कहना है कि बारिश के दिनों में तो इलाके की हालत इतनी खराब हो जाती है कि गलियों में पानी भर जाता है, साथ ही थोड़ी दूर बनी एक बड़ी टाउनशिप की ड्रेनेज लाइन का पानी भी बारिश में हमारी ही गली में आता है | यह समस्या हर साल बारिश के दिनों में रहती है, जिसको लेकर रहवासियों ने एक स्वर में विरोध का बिगुल बजाते हुए स्थानीय नेताओं से लेकर नगर निगम के अधिकारियों से शिकायतें भी कर चुके है, लेकिन अभी तक समाधान करना तो दूर प्रयास तक नहीं किया गया |




Read More >>>> मानसून की विदाई के बाद इस तारिक को होगी ठंड की एंट्री |

रहवासियों का कहना है कि इसी कॉलोनी से लगी आसपास की कॉलोनियों में नर्मदा पानी सप्लाई किया जाता है, जिसकी वजह से लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है, लेकिन हमारी कॉलोनी में नर्मदा पानी लाने के लिए लंबे समय से केवल दावे किए जा रहे हैं | कॉलोनी के लोगों को अच्छी सुविधाएं तो मिलनी ही चाहिेए. अंधेरा होने से सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और बच्चों की हो रही है |

Read More >>>>> Bastar : भाजपा प्रत्याशी Kedar Kashyap ने मां दंतेश्वरी से लिया आशीर्वाद |

जिम्मेदारों को ध्यान देकर इस समस्या का समाधान करना चाहिेए, पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी है | एमआर-6 इलाके में जो भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है, उसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है | पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जरूर दिक्कत हो गई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर तुरंत टीम भेज दी गई थी | स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य हेड ऑफिस से होता है | वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही कार्य शुरू होगा |

Read More >>>> लगभग सभी सीटों को लेकर चर्चा हो गई है : कुमारी शैलजा |

रहवासी संघ लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहा है. शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन जबाबदार गंभीरता से नहीं ले रहे हैं | शाम ढलने के बाद से पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है, जिससे चोर-बदमाशों का भी भय बना रहता है | स्ट्रीट लाइट नहीं होने से बड़ी दिक्कत हो रही है | रहवासी संघ की अगुवाई में रहवासियों ने नगर निगम से लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है |

Read More >>>> कल से केके रेल लाइन पर फिर से ये ट्रेनें दौड़ेगी |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page