Indian News : बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दो सांड की लड़ाई के दौरान एक युवक को बाहुबली बनना महंगा पड़ गया। गुस्साए एक सांड ने युवक पर हमला कर दिया। जिसके बाद सांड मौके से रफुचक्कर हो गए। दरअसल, शहर के राजपुरा रोड पर दो सांड आपस में भिड़ गए, काफी देर तक उनके बीच सिंग से सिंग टकराने का सिलसिला जारी रहा। यह नजारा देख राहगीरों की आवाजाही थम गई।
घरों से लोग बाहर आकर इस नजारे को देखने लगे। इस नजारे को लोगों ने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। इस बीच एक युवक ने सांडों के बीच चल रही लडाई में टांग अड़ाने की कोशिश की और बाहुबली बनकर इन सांडों के बीच पहुंचा। दोनों की लडाई खत्म करने का प्रयास कर रहा था, तभी गुस्साए सांड ने अपने विरोधी सांड को छोड़कर बाहुबली बने युवक पर ही हमला कर भाग खड़ा हुआ। हमले से युवक को मामूली चोट आई है। जिसके बाद युवक भी मौके से भाग निकला।