Indian News : बरेली | यूपी के बरेली में अवैध संबंधों के शक में युवक की पिटाई करने गए ITBP के ASI ने साथियों के साथ धोखे से सिंचाई विभाग की महिला क्लर्क के परिवार पर घर में हमला बोल दिया था. हमले में महिला के परिवार के चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए ITBP के ASI समेत तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से दो तमंचे और चार कारतूस व एक धारदार बांका भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह जिस घर में हमला करने गए थे वह बंद था, इसलिए भूलवश महिला क्लर्क के घर में घुस गए और वहां झगड़ा हो गया.
दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग कॉलोनी में शनिवार देर रात ITBP के ASI ने अपने दो साथियों के साथ सिंचाई विभाग में कार्यरत महिला लिपिक के घर में घुस गया. जिसके बाद उसने महिला, उसके के पति, बेटा और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने महिला की एक उंगली भी काट ली. इस दौरान शोर-शराबा सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए और आईटीबीपी के एसआई को पकड़ कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने दो अन्य लोगों के नाम और बताएं जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी की प्रेमिका को धमकाने गया था आरोपी
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि 19 अगस्त की रात को सिंचाई विभाग कालोनी में घर में घुसकर जान से मारने की नियत से घर के परीजनों पर हथियारों से लैस अभियुक्तगण विजय कुमार, प्रताप और कमल जाटव ने हमला कर दिया. कैंट पुलिस ने चौबारी पैट्रोल पम्प के पास से सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से दो तमंचे, 4 कारतूस, 2 चाकू, एक बांका और एक मोटर साइकिल को बरामद किया है. आरोपी विजय कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी संतोष के सिंचाई विभाग कालोनी में रहने वाले दिवाकर से प्रेम सम्बन्ध थे, इसलिए वह दिवाकर के घर पर उसे धमकाने गया था. लेकिन वह वहां पर दिवाकर के पड़ोसी के घर में घुस गया था, जहां से जान बचाकर भागने की वजह से उससे यह घटना हो गयी.