Indian News : दुर्ग | जिले के भिलाई में रूंगटा कॉलेज से आईटीआई करने वाले एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली । छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है । जामुल पुलिस ने सूचना देकर परिजनों को बुला लिया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया है ।

Read More>>>>शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से रेप, आरोपी गिरफ्तार |




दुर्ग जिले के लिटिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत डोड़की गांव निवासी निखिल वर्मा (19 साल) ने शुक्रवार शाम फांसी लगाकर खुदकुशी है । निखिल के पिता संतोष वर्मा ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी है । बेटी सेबसे बड़ी और मझला निखिल और फिर एक छोटा बेटा शाहिल वर्मा है । निखिल रूंगटा कॉलेज भिलाई से आईटीआई प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।

निखिल ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है । उसने एक नोट बुक में लिखा कि “सॉरी मां पापा आप लोगों को मेरे कारण कष्ट मिल रहा है । “माफ करना” वहीं निखिल के पिता का कहना था कि उन्होंने न तो निखिल को डाटा और न उसका घर में किसी से कोई झगड़ा हुआ । और साथ उन्होंने ये भी बताया कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसकी कोई जानकारी हमें नहीं है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page