Indian News : गरियाबंद |  जेल में निरुद्ध बच्चों के उम्र सत्यापन हेतु 10 अक्टूबर 2023 को जेल निरीक्षण समिति के सदस्यों द्वारा उप जेल गरियाबंद का निरीक्षण किया गया । उम्र निर्धारण के संबंध में संदेह अथवा प्रक्रियागत त्रुटि के कारण बच्चे जेलों में निरूद्ध हो जाते हैं । सर्वाेच्च न्यायालय तथा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार जेलों में निवासरत बंदियों का उम्र सत्यापन कराया जाना है।

Read More>>>150 कर्मचारियों की टीम चार दिनों से सार्वजनिक और निजी संपत्ति पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में लगे हुए है

उक्त निर्देशानुसार उम्र का सत्यापन करने हेतु जिला में गठित जेल निरीक्षण समिति द्वारा जेलों का निरीक्षण प्रत्येक त्रैमास में किया जाता है । उक्त निर्देश के परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अशोक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के समन्वय अनुसार 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे उप जेल गरियाबंद का निरीक्षण सामाजिक कार्यकर्ता जेल निरीक्षण समिति सुश्री शीला यादव, अधिवक्ता श्री हेमराज दाऊ एवं विधिक सह परिविक्षा अधिकारी श्री शरदचंद निषाद द्वारा जेल निरीक्षण किया गया ।




<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

जिला बाल संरक्षण अधिकारी मिशन वात्सल्य योजना ने बताया कि निरीक्षण समिति द्वारा 07 बैरकों का निरीक्षण किया गया । प्रत्येक बंदियों से मुलाकात कर उनके वास्तविक आयु की जानकारी ली गई । एक बंदी ने बताया कि उनके घर में उनके दो बच्चों के देखभाल के लिए कोई नहीं है । जेल निरीक्षण समिति द्वारा बंदी के दो बच्चों का देखभाल एवं संरक्षण करने के संबंध में उचित कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया गया । गरियाबंद के उप जेल में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक व जेल प्रहरी उपस्थित थे ।

Loading poll ...

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page