• प्रकरण के मुख्य आरोपी महेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सुण्डरू थाना तपकरा को दिनांक 09.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,
  • तपकरा में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 15/2022 धारा 363, 370, 374, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
  • नौकरी/कार्य करने हेतु दिल्ली जाने की सूचना उक्त लड़कियों ने अपने पंचायत में नहीं दी थी और न ही पलायन रजिस्टर में नाम दर्ज कराया था

Indian News –
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना तपकरा क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने दिनांक 02.02.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.01.2022 के शाम 06ः00 बजे से उसकी दोनों पुत्रियां उम्र 17 वर्ष एवं 21 वर्ष घर से निकलकर कहीं चले गये हैं, वापस नहीं आये है, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लड़कियों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर थाना तपकरा में धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

➡️ विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल सहयोग से प्रार्थी की दोनों लड़कियों को पुलिस टीम ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा। अपहृताओं को पूर्व परिचित महेश यादव एवं महिला फूलमनी पैंकरा द्वारा गांव से बस के माध्यम से रांची ले गये और रांची से ट्रेन में बैठाकर दिल्ली ले जाकर घरेलू कार्य में लगा देना बताया। प्रकरण के मुख्य आरोपी महेश यादव को पूर्व में दिनांक 09.02.2022 को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार हैं।

➡️ विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि प्रकरण की एक आरोपी महिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) में मौजूद है, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा से पुलिस स्टॉफ द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर आरोपिया को अभिरक्षा में थाना लाया गया। आरोपी महिला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपिया फूलमनी पैंकरा उम्र 26 वर्ष निवासी जामबहार थाना तपकरा को दिनांक 11.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

You cannot copy content of this page