Indian News : दुर्ग। गोंडवाना एक्सप्रेस के AC कोच में नशे में धुत सेना के एक जवान ने सीट पर ही पेशाब कर दी। पेशाब नीचे सीट पर बैठी छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी महिला यात्री पर गिरी। पहले तो महिला यात्री कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन जैसे ही उसे पेशाब गिरने का एहसास हुआ तो उसने विरोध किया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

महिला के साथ उसका 7 साल का बेटा भी था। महिला दिल्ली से दुर्ग आ रही थी। महिला ने आपबीती अपने पति को बताई। जिसके बाद पति ने ऑनलाइन रेलवे से और आसपास के लोगों ने हेल्पलाइन नंबर में शिकायत की लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दुर्ग के मुखर्जी नगर निवासी महिला ने बताया कि वो दिल्ली अपने रिश्तेदारी में गई थी। लौटने के दौरान गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही थी। इसी दौरान मथुरा स्टेशन के पास से एक युवक ट्रेन में चढ़ा। उसकी सीट बी-9 कोच में 24 नंबर थी, जबकि प्रीति सिंह का बर्थ नीचे का 23 नंबर था।

महिला ने बताया कि जब युवक बर्थ पर पहुंचा तो उसकी हरकतें अजीब थी। बर्थ के ऊपर अपने ट्रॉली बैग को रख दिया था। जिससे टीटीई को चोट भी लगी। टीटीई ने जब टोका तो युवक ने उल्टा उसे ही धमका दिया। कुछ देर बाद महिला की सैंडल पहनकर बाथरूम जाने लगा। महिला ने मना किया लेकिन वह फिर भी पहनकर जाऊंगा ही कहकर जाने लगा। महिला थोड़ी सख्ती से पेश आई, तब उसने सैंडल उतारी।

Read More >>>>Lucknow : नाई की करतूत सोशल मीडिया में वायरल |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page