Indian News : बक्सर जिले चौसा में एक 4 साल के बच्चे के गले मे जीन्स का बटन फंस जाने से अफरा-तफरी मच गया, जिसे आनन-फानन में परिजन पहले चौसा PHC ले गए, लेकिन वहां भी उसके गले से बटन नहीं निकल पाया। ऐसे में बच्चे की हालत खराब होते जा रही थी, जिसके बाद चौसा में ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के गले से बटन निकाला गया। तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।

घंटों मशक्कत के बाद निकला बटन

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा नरबतपुर गांव की है, जहां मुन्ना सोनार के 4 वर्षीय नाती प्रिंस कुमार ने खेल-खेल में जीन्स का बड़ा बटन अपने मुँह में ले लिया। जो अचानक गले में जाकर फंस गया, जिसके बाद बच्चा जोर-जोर से खांसने लगा और उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यह देख परिजनो में अफरा-तफरी मच गई। पहले परिजनों ने खुद से ही निकालने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे की हालत खराब होता देख उसे चौसा PHC ले जाया गया, जहां डाॅक्टर नहीं निकाला पाए। इसके बाद बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने एक्स-रे करा पहले बटन की स्थिति को देखा और कुछ घंटों की मेहनत के बाद गले मे फंसे बटन को निकाल लिया, जिससे बच्चे की जान बच गई।

You cannot copy content of this page