Indian News : इंदौर | विजय नगर में फिर एक शादी समारोह से गहने और रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिसोर्ट के अंदर से फुटेज लिए हैं। इसके एक दिन पहले कस्तूरी सभागृह में भी ऐसे ही चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस को एक ही गैंग पर शंका है।
पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात आनंदम क्लब एंड रिसोर्ट में हुई। फरियादी सुभाष मंडावरा (50) निवासी स्कीम-114, पार्ट-2 ने बताया कि उनके बेटे भावेश की शादी का रिसेप्शन चल रहा था। बैग उनकी प|ी कौशल्या के हाथ में था। वे मेहमानों के पैर छूने झुकी तो उन्होंने बैग साइड में रख दिया था। उसी दौरान कोई बैग उठा ले गया। इसमें सोने-चांदी की रकम तथा रुपए रखे थे। जांच में पुलिस को पता चला कि यहां भी एक नाबालिग ही चोरी करने गया था। पुलिस जांच में जुटी हुई है |
Read More >>>> अग्रसेन भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन… | Madhya Pradesh