Indian News :  जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) चाहे वेस्टर्न आउटफिट कैरी करें या फिर देसी अंदाज में बन ठन कर निकले. हर स्टाइल जाह्नवी पर खूब फबता है. और इस बार ये हसीना साड़ी में नजर आईं तो हंगामा तो मचना ही था. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की खबरें बनते देर नहीं लगी.

ग्रीन साड़ी में खूब जचीं जाह्नवी 

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन साड़ी में लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी खूबसूरती तो खिलकर नजर आ ही रही हैं उस पर उनकी अदा का क्या कहना. खुले बाल, कानों में गुलाबी झुमके और ग्रीन साड़ी जाह्नवी का ये रूप देख हर कोई उन पर मर मिटे. जैसे ही ये तस्वीरें जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तो इन्हें वायरल होते भी देर नहीं लगी. जाह्नवी कपूर की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं और फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं. कोई उन्हें सुंदर कह रहा है तो कोई अति सुंदर.

इतनी कीमत में आपकी हो सकती है ये साड़ी

अगर आपका भी मन जाह्नवी कपूर की साड़ी पर अटक गया है और आप भी चाहते हैं इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल करना तो फिर इस साड़ी को आप लगभग 70 हजार में अपना बना सकते हैं. डिजाइनर अनीता डोंगरे की वेबसाइट पर ये खूबसूरत साड़ी मौजूद है जिसका प्राइस है कुल 70 हजार रुपये.

स्टाइल से कैरी करती हैं साड़ी

वहीं ये कोई पहली बार नहीं है जब जाह्नवी कपूर ने साड़ी कैरी की हो बल्कि वो पहले भी डिजाइनर साड़ी में कहर ढाती नजर आ चुकी हैं. और हर बार उनका अंदाज एक से बढ़कर एक नजर आया है. कभी लाल तो कभी पीली साड़ी में जाह्नवी हसीन से भी हसीन लगती है.

You cannot copy content of this page