Indian News : नई दिल्ली | कोरोना का नया वैरिएंट JN – 1 देश के 8 राज्यों में फैल चुका है । अब तक देशभर में इसके कुल 109 केस मिले हैं । पिछले 24 घंटे में गुजरात में अकेले इस वैरिएंट के 36 मरीज सामने आए है ।

Read More>>>>New Delhi : देश के 8 राज्यों में फैला Corona का JN.1 वैरिएंट, अब तक 109 केस की पुष्टि |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | पिछले 24 घंटे में 529 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है । कुल केस में 40 JN -1 वैरिएंट के मरीज है |




हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 24 घंटे में 603 मरीज ठीक हुए हैं । गुजरात से JN.1 कोविड वैरिएंट 36 मामले, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान से 4, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं | फिलहाल ज्यादातर मरिजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है |

Read More>>>72 घंटे के बाद भी पलटन घाट में डूबे युवक की नहीं मिली लाश, “परिजनों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार”

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page