Indian News : वॉशिंगटन | डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज दूसरी बार जनता को संबोधित किया । बाइडेन ने हिंसा की निंदा की और शांति की अपील की । हमलावर की गाड़ी और घर से विस्फोटक बरामद हुए हैं ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले के बाद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज सुबह 6 बजे भारतीय समयानुसार जनता को संबोधित किया । बाइडेन ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए, मारे गए व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की । यह बाइडेन का इस घटना पर दूसरा संबोधन था । उन्होंने अमेरिकी समाज में बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की और शांति की आवश्यकता पर जोर दिया | हमला पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में ट्रम्प की चुनावी रैली के दौरान हुआ ।

Read More>>>शेयर बाजार में तेजी, SENSEX में भी 200 अंक से ज्यादा की बढ़त…

गोली डोनाल्ड ट्रम्प के कान को छूते हुए गुजर गई, लेकिन वे सुरक्षित रहे । हमलावर, 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने मौके पर ही ढेर कर दिया । हमलावर की गाड़ी और घर से विस्फोटक बरामद हुए हैं, लेकिन हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई वर्ल्ड लीडर्स ने डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले की निंदा की है ।

You cannot copy content of this page