Indian News : रायपुर | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सूची में 16 लोगों के नाम शामिल हैं।
आपको बता दे कि कोंडागांव से आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर नेताम का भी नाम है, जिसने शुक्रवार को ही जनता जोगी कांग्रेस का दामन थामा था ।
इसके अलावा पंडरिया से रवि चंद्रवंशी, कवर्धा से सुनील केसरवानी, खैरागढ़ से लक्की कुमार नेताम, डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती, राजनंदगांव से शमशुल आलम, डोंगरगांव से मुकेश साहू, खुज्जी से विनोद पुराम, मोहला मानपुर से नागेश पुराम, नारायणपुर से बलीराम कचलाम शामिल है। वहीं जोगी कांग्रेस ने बस्तर से सोनसाय कश्यप, जगदलपुर से नवनीत चांद, चित्रकोट से भरत कश्यप, दंतेवाड़ा से बेला तेलाम, बीजापुर से रामधर जुर्री और कोटा से देवेंद्र तेलाम को प्रत्याशी बनाया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153