Indian News : एक आदमी को मजाक-मजाक में अपनी बीवी का डीएनए टेस्ट कराना भारी पड़ गया. लड़की उसकी मौसेरी बहन निकल आई. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म रेडिट पर ब्रिटेन के एक शख्स ने आपबीती साझा की है. उसने बताया कि डीएनए टेस्ट किट से उसकी बहन और डीएनए टेस्ट किया था. नतीजे में पता चला कि शख्स की सास और उसकी मां का डीएनए काफी मिलता-जुलता है. पड़ताल से पता चला कि उसकी सास और मां सौतेली बहनें हैं.
@indiannewsmpcg
Indian News