Indian News : पटना | बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 दिन में दूसरी बार आज बिहार आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक 4 घंटे तक बिहार में रहेंगे। सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे बंद कमरे में पार्टी के सभी सांसद-विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सदस्यता अभियान की समीक्षा करने बिहार आ रहे हैं। इस सिलसिले में वे लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो 4 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक बिहार में 25 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
ये देश भर के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा माना जा रहा है। हालांकि इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा फिलहाल पार्टी की ओर से जारी नहीं किया गया है। बिहार में पार्टी को एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
जेपी नड्डा का बिहार दौरा आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण है। पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं के बीच अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। यह दौरा पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे बिहार में अपनी स्थिति को और मजबूत कर सकें।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153