Indian News : दुमका | झारखंड के दुमका में गैंगरेप की शिकार हुई स्पेनिश ट्रैवल ब्लॉगर ने भारत की इज्जत बचाने का काम किया है। महिला के साथ गैंगरेप के बाद कई लोग देश को लेकर जहर उगलने का काम कर रहे हैं। ऐसे में खुद पीड़िता ने सामने आकर ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। महिला ने भारत को महान देश बताते हुए कहा है कि देश को लेकर बकवास करना बंद करो क्योंकि दुनिया के हर देश में इस तरह की घटनाएं होती हैं। महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि चाहे वो स्पेन, ब्राजील अमेरिका या कोई और देश हो, कोई भी इससे अछूता नहीं है। हम भारत में थे इसलिए ऐसा हुआ कहना बंद करो। वहीं सोमवार को प्रमुख जिला न्यायाधीश ने पीड़िता से मुलाकात की और उनका बयान दर्ज किया। पुलिस ने अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश में छापेमारी जारी है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

स्पैनिश जोड़े ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘प्वाइंट यह है कि रेप या डकैती आपके साथ, आपके भाई के साथ, आपकी मां के साथ, आपकी बेटी के साथ या किसी के भी साथ हो सकती है। विश्व का कोई भी देश इससे अछूता नहीं है। स्पेन में भी ऐसा कई बार हुआ है। ऐसा पूरी दुनिया में हुआ है… स्पेन, ब्राजील, अमेरिका सभी देशों में यह हुआ है… इसलिए बकवास मत करो कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हम भारत में हैं।’ इसके अलावा कपल ने सोशल मीडिया पर एक आरोपी की तस्वीर पोस्ट की और जनता से उसे ढूंढने में उनकी और पुलिस की मदद करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि भारत एक ‘महान और घूमने लायक देश’ है। प्रशासन को उनकी सभी सहायता के लिए धन्यवाद। दुमका के प्रधान जिला न्यायाधीश (पीडीजे) और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने उस स्पेनिश नागरिक से मुलाकात की, जिसके साथ दुमका में सात लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया था।

Read More >>>> CM डा. यादव भोपाल मेट्रो से जुड़े कई विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन । Madhya Pradesh




उन्होंने इस संबंध में झारखंड कानूनी सेवा प्राधिकरण (जेएचएएलएसए) को एक रिपोर्ट सौंपी। अपनी रिपोर्ट में, मिश्रा ने कहा कि उनकी टीम ने यह सुनिश्चित किया था कि जांच आगे बढ़ाने के दौरान महिला को पर्याप्त सुरक्षा मिले। पीडीजे टीम ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करने में उसकी मदद की और झारखंड पुलिस ने उन्हें 10 लाख का मुआवजा दिया। दुमका जज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘(हमने) उन्हें आश्वासन दिया कि गलत काम करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा। पीड़िता भावनात्मक रूप से टूट गई है, लेकिन उसकी फिजिकल हालत स्थिर है, और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जा रहा है।

Read More >>>> रेलवे स्टेशन को अमृत भारत रेलवे स्टेशन में अपग्रेड करने की मांग को लेकर विधायक विजय का रेल मंत्री को पत्र….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page