Indian News : धमतरी । कृति फाईन आर्ट्स स्कूल के जूनियर कलाकारों ने गुरुवार को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी से उनके कक्ष में मुलाकात कर उन्हें अपने हाथों से बने छत्तीसगढ़ संस्कृति को दर्शाति हुए आकर्षक पेंटिंग भेंट की ।

इनमें देवांशु गुप्ता, उन्नति गुप्ता, तनिषा गोयल, येयांश नाग और यशस्वी साहू शामिल हैं । इस अवसर पर लीनेस क्लब की अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव और फाउंडर जानकी गुप्ता ने भी रेडक्रॉस स्थापना दिवस पर विभिन्न सेवा गतिविधियों के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी रघुवंशी को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया ।

You cannot copy content of this page