Indian News : कोरबा | कोरबा से रायगढ़ जा रही कबाड़ से भरी पिकअप वाहन हाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि चोरी का कबाड़ पड़ोसी राज्य में खपाने के लिए रायगढ़ ले जाया जा रहा था। पिकअप में 22 लोग सवार थे। हादसे में 5 लोग गंभीर हो गए।
जबकि 14 घायल हैं। सभी घायलों को निजी वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल पांच मरीजों को निजी अस्प्ताल रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप में पांच टन चोरी का कबाड़ लोड था। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
घायलों को तत्काल अस्पताज में भर्ती कराया गया। घटना के बाद एक बार फिर से कबाड़ चोरी का मामला सामने आया है। घायलों में जीत कुमार, करण पटेल, प्रदीप उरांव, अमन कुमार, मुनिया दास महंत, निखिन चौहान व अन्य शामिल हैं। सभी घायल ग्राम दादर, काशीनगर और निहारिका क्षेत्र के निवासी है।