Indian News : रायपुर।  राजधानी रायपुर (Raipur) में एक कांग्रेसी नेता ( Congress leader) द्वारा महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला (woman) के विरोध करने पर उसे जान से मारने तक कि धमकी इस नेता ने दे डाली और कहा कि थाने को खरीद लूंगा, तुम मेरा कुछ बिगाड़ नही पाओगी।

मामला गंज थाने का है जहां ब्याजखोर कांग्रेसी नेता की शिकायत 27 वर्षीय गुढ़ियारी निवासी महिला ने पुलिस से की, परंतु कांग्रेसी नेता के खिलाफ पुलिस कलम चलाने से कतरा रही है, खुदको सरकार का आदमी बताते हुए धौंस दिखाने वाले ये सूदखोर कांग्रेसी नेता पहले तो महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूते हुए छेड़खानी करते है, फिर महिला के विरोध करने पर थाने को खरीद कर महिला को जान से मारने की धमकी देते है।




पीड़ित महिला को ही धमका रही पुलिस

लगातार महिलाओं के साथ हो रही इस प्रकार की घटनाओं से यह तो साफ है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में अब महिलाएं सुरक्षित नही है, और महिला सुरक्षा अभियान का ढिंढोरा पीटने वाली रायपुर पुलिस ना ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करती है, उल्टा आरोपी कांग्रेसी नेता को ही क्षेय देते हुए महिला के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करने की धमकी महिला को देती है।

क्या ऐसे ही ज़ारी रहेगी छेड़छाड़??

अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी उक्त कांग्रेसी नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही करते है या फिर इसी तरह कांग्रेसी नेता अपने बल से महिलाओं से छेड़छाड़ ज़ारी रखेगा।

You cannot copy content of this page