Indian News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के परिवार का क्रिकेट से पुराना नाता रहा है. वो मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मौजूदा वक्त में वो ग्वालियर क्रिकेट डिविजन क्रिकेट एसोसिएश्न के संरक्षक भी हैं. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी क्रिकेट जगत में डेब्यू हो गया है
जूनियर सिंधिया एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि क्रिकेट की राजनीति में डेब्यू करने जा रहे हैं. महाआर्यमन सिंधिया (Maha Aryaman Scindia) को ग्वालियर क्रिकेट डिविजन क्रिकेट एसोसिएश्न का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राज्य संघ की तरफ से इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई.
बताया गया संघ के संरक्षक ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. अध्यक्ष पद के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी प्रशांत मेहता को चुना गया है.
साथ ही नई पीढ़ी के युवा चेहरे के रूप में महाआर्यन को उपाध्यक्ष पद पर जगह दी जा रही है. महाआर्यमन के रूप में माध्वराव सिंधिया की राजनीतिक विरासत को अब तीसरी पीढ़ी आगे बढ़ाने जा रही है. बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. उस वक्त महाआर्यमन भी मौजूद थे.