Indian News : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाइडेन के पीछे हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतीय मूल की कमला हैरिस का उम्मीदवार बनना तय माना जा रहा है । इस बीच कमला के ननिहाल तमिलनाडु का थुलसेन्द्रपुरम गांव उनके समर्थन में लगे पोस्टरों से पटा हुआ है । कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन इसी गांव के रहने वाले थे । गांव के दरवाजे पर ही एक मंदिर के बाहर कमला हैरिस की तस्वीर के साथ एक बैनर लगा है । बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हटते से ही इस मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी, जो अमेरिका में वोटिंग के दिन तक जारी रहेगी । मंदिर के मुख्य पुजारी एम. नटराजन ने सूर्योदय के कुछ घंटों बाद, हिंदू देवता धर्मसस्थ को मिठाई और चावल की खीर का प्रसाद चढ़ाकर पूजा की । 61 साल के पुजारी ने कहा, “हमने पहले भी उनके लिए पूजा की थी और वह अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन गईं। हमारे भगवान के आशीर्वाद से वे राष्ट्रपति भी बनेंगी ।”

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मंदिर की एक दीवार पर दानदाताओं (डोनर्स) की लिस्ट लगी हुई है। इस पर कमला हैरिस का नाम भी लिखा है । हालांकि, वह कभी इस गांव नहीं आईं। पुजारी ने बताया कि पिछली बार जब वह उपराष्ट्रपति बनी थीं, तब हमने जश्न मनाया था । अब वह राष्ट्रपति बनेंगी तो यह जश्न और भी बड़ा होगा । हमें उम्मीद है कि बतौर राष्ट्रपति वह एक बार गांव जरूर आएंगी । गांव में रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी ने बताया कि कमला हैरिस का नाम जुड़ा होने की वजह से उनके गांव को काफी फायदा मिला है । एक लोकल बैंक ने गांव के जलाशय को ठीक करवाने के लिए 1 करोड़ रुपए दान किए थे । ये सिर्फ हैरिस की वजह से ही हो सका है । मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रसाद के लिए पूरे गांव से लोग सामान दान करते हैं । हैरिस के नाना दशकों पहले इस गांव में रहते थे । लेकिन गांववालों ने बताया कि उनके जाने के बाद भी उनका परिवार हमेशा संपर्क में रहा । वे मंदिर और गांव की देखरेख के लिए पैसे भी दान करते रहे हैं ।

Read More>>>Raipur : आज CG विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

आइये जानते है अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के बारे में : –

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस 59 साल की हैं। उनका जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था, लेकिन उनकी मां कई बार उन्हें भारत ला चुकी हैं । कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन ईसाई धर्म को मानती हैं, जबकि उनके पिता यहूदी हैं । श्यामला एक ब्रेस्ट कैंसर रिसर्चर हैं, जो बाद में तमिलनाडु से जाकर अमेरिका में बस गई थीं । कमला के पिता जमैका-अमेरिका मूल के डोनाल्ड जे हैरिस हैं । श्यामला और डोनाल्ड की शादी 1963 में हुई थी । 1964 में कमला हैरिस का और 1966 में उनकी बहन माया का जन्म हुआ था । 1970 में पिता डोनाल्ड से तलाक के बाद मां श्यामला ने ही कमला और उनकी बहन माया की अकेले परवरिश की । कमला ने 2014 में अमेरिकी वकील डौग एम्होफ से शादी की थी ।

You cannot copy content of this page