Indian News : ‘लॉक अप’ में आए दिन लड़ाई और झगड़े देखने को मिलते रहते हैं। इस शो के लिए ये कोई नई बात नहीं है। बीते दिनों आजमा फल्लाह और जीशान के बीच हुई लड़ाई ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। जीशान अपना आपा खो बैठे और आजमा पर हाथ उठा दिया था। जीशान को इस हरकत के बाद शो से बाहर कर दिया गया। अब क्वीन कंगना रणौत ने भी इस पर अपने कमेंट दिए हैं।
कंगना ने जजमेंट डे के दौरान कहा कि मैं मंडे का एपिसोड अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही हूं। मुझ पर उस एपिसोड ने बहुत गलत असर डाला है। यह शो दूसरे लोगों को उकसाने के बारे में है, लेकिन ये सामने वाले की कसौटी है कि वह बिना हाथ उठाए कैसे शो में आगे बढ़ता है।