Indian News : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhakad) का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)  स्टारर ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, फिल्मों के अलावा कंगना (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब सुर्खियों में रहती हैं.

वो किसी भी मुद्दे पर बात करने से नहीं कतरातीं. लेकिन जब उनकी पर्सनल लाइफ की बात आती है, को कंगना चुप रहने को ही तर्जी देती हैं. अभी तक कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात नहीं की. लेकिन हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कंगना ने खुलासा किया कि आखिर उनकी शादी क्यों नहीं हो पा रही है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में शेयर किया कि आखिर वो शादी क्यों नहीं कर पा रही हैं? कंगना ने चुटकी लेते हुए कहा कि अफवाहों की वजह से वो शादी नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी अफवाहें हैं कि, ‘मैं लड़कों को पीटती हूं’. कंगना ने बताया कि, इन अफवाहों ने उसके बारे में एक धारणा बना दी है जो स्पेशल इंसान को ढूंढने से रोक रही है.

You cannot copy content of this page