Indian News : मंडी | हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधा और कहा कि पप्पू और उनकी बहन ने छोटे-छोटे बच्चे पाल कर रखे हैं। कंगना ने कहा, हम लोग जब बच्चे थे तो हमारा बचपन छिन गया। 15 साल की उम्र में कमाना शुरू कर दिया।

कंगना ने कहा : हमारी उम्र की लड़कियां जब प्रेम पत्र लिखा करती थीं तो हमने तो स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया था। हमारा तो बचपन छिन गया। बच्चे तो ये हैं। बचपना तो इनका खूब चल रहा है। 50 साल की उम्र में भी बच्चे हैं।

Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




दरअसल, कंगना रनोट सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नाचन विधानसभा क्षेत्र के ख्योड़ नलवाड़ मेले के समापन अवसर पर पहुंची थीं। इस दौरान कंगना ने कहा कि भारत है तो हम हैं और जो किसानों के हितकारी तीन कानून है, वह वापस आने चाहिए।

Read more>>>>>जंगल से भटककर गांव पहुंचे 2 भालू, वन विभाग ने किया अलर्ट जारी….| Chhattisgarh

कंगना ने कहा कि वह चाहती है किसान खुद अपील करें कि तीनों कानूनों को वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा कहता है कि उनके संबंध किसानों के साथ ठीक नहीं है। वह किसान परिवार से आती हैं। यह पूरा देश जानता है कि जिस तरह से गलत खबरें चलाकर उनकी छवि को खराब किया जा रहा है, यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page