Karnataka High Court में आज सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने आज की सुनवाई खत्म कर दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले में बुधवार को दोपहर 2.30 बजेके बाद पसे फिर सुनवाई करेगी।

Indian News – कर्नाटक में हिजाब विवाद ने मंगलवार का उग्र रूप ले लिया है। यहां हिजाब से शुरू हुआ विवाद भगवा तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई को एक दिन के लिए टाल दिया है। बढ़ते विवाद व हंगामे के बीच सीएम बसवराज बोम्मई ने तीन दिन के लिए स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट में हिजाब पहन कर स्कूल-कॉलेज में प्रवेश मांगने वाली छात्राओं के ओर से वकीलों ने दलीले रखी। वहीं इस मामले में सरकार के वकील की ओर से दलीलें रखी गई। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने आज की सुनवाई खत्म कर दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले में बुधवार को दोपहर 2.30 बजेके बाद पसे फिर सुनवाई करेगी।




बढ़ रहा है विवाद

हिजाब से शुरू हुआ विवाद अब नया रूप ले चुका है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ युवक कॉलेज में तिरंगा हटाकर भगवा झंडा लगाते हुए दिख रहे हैं। वहीं एक वीडियो में पत्थरबाजी होती भी दिख रही है। हालांकि इन वीडियों के सोर्सेस का पता नहीं चल पाया है। इन वीड़ियों को भी हिजाब विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां धारा 144 लागू कर दिया है।

जानें कैसे शुरू हुआ हिजाब विवाद

कर्नाटक में हिजाबा विवाद की शुरुआत 1 जनवरी को शुरू हुआ। प्रदेश के उडुप्पी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण कॉलेज प्रबंधन ने क्लास रूम में बैठने से मना कर दिया था। इसके लिए कॉलेज मैनेजमेंट ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी को कारण बताया। इसके बाद एक अन्य कॉलेज में भी हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को क्लासरूम में बैठने नहीं दिया गया। इसके बाद शुरू हुआ विवाद यहां तक पहुंच गया है।

कॉलेज प्रबंधन के रवैय्ये से नाराज मुस्लिम छात्राओं ने हाईकोर्ट का रुख किया। छात्राओं ने अपने धर्म का हवाला देते हुए हिजाब पहनकर क्लास अटेंड करने की अनुमति मांगी। इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हो हुई। इधर कॉलेज में भी जमकर हंगामा हुआ। भगवा गमछा पहने छात्रों ने यहां जय श्रीराम के नारे लगाए वहीं मुस्लिम छात्राओं ने भी अल्ला हू अकबर के नारे लगाए।

You cannot copy content of this page