Indian News : कवर्धा | कवर्धा में एक सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। दरअसल, कवर्धा जिला पंचायत के CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली। इसके बाद जवान की मौके पर मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र में बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाले कृष्ण कुमार साहू पिछले एक साल से कवर्धा जिला पंचायत CEO का सुरक्षाकर्मी था। कृष्ण कुमार छठवीं बटालियन का जवान था।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
जवान कवर्धा के कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को आयोजित सरस मेला कार्यक्रम में ड्यूटी पर मौजूद था। रात को करीब 11 बजे वो अधिकारी के बंगले में आया और खाना खाकर सोने जाने की बात कहकर वो कमरे में चला गया । रात में ही उसने सर्विस गन से गोली मारकर खुदकुशी कर ली । सुबह जब महिला कर्मचारी ड्यूटी पर आई, तो उसने गनमैन को नहीं देखा।
Read More>>>पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है : CM विष्णु देव साय
जवान अपने बेड पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था । उसके पास ही गन रखी थी । इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई | मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है । जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है। इसके बाद जवान की लाश को कमरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । फिलहाल जवान ने खुदकुशी क्यों की है, इसकी वजह का पता नहीं चल सका है । हालांकि पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिलेगी ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153