Indian News : सुकमा। चुनावी आगाज होने के बाद से सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा, जिसमें पहले चरण में बस्तर सहित 20 संवेदनशील सीटों पर 7 नवंर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 17 नवंबर को बची हुई 70 सीटों पर वोटिग होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जिसमें प्रत्याशियों की संपत्ति को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Loading poll ...

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बस्तर संभाग के उस प्रत्याशी के बारे में जिसने आज तक चुनाव नहीं हारा। दरअसल हम बात कर रहे हैं सुकमा जिले के कोंटा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की, जो मौजूदा सरकार में आबकारी और उद्योग म​हकमे के मंत्री हैं। कवासी लखमा की संपत्ति की जानकारी हमें निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी से मिली है। निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार वाहन के नाम पर कवासी लखमा के पास न तो बाइक और कार और न ही साइकिल है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

यानि कवासी लखमा उद्योग मंत्री होते हुए भी गाड़ियों के मामले में बेहद गरीब हैं। बात करें कवासी लखमा और उनकी पत्नी बुधरी कवासी की तो लखमा के पास 130 ग्राम सोना और 550 ग्राम चांदी है। सोने की कीमत 4,30,000 और चांदी की कीमत 55,000 रुपए है। जबकि पत्नी के पास 7,60,000 रुपए की कीमत की 230 ग्राम सोना है और 1550 ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 1,05,000 रुपए है।

You cannot copy content of this page