Indian News : भोपाल | केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘एकता का भाव सभी में होना ही चाहिए। इसमें कोई खास बात नहीं हैं। यह गलत भी नहीं है।’

>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े”>Read more>>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आरिफ मोहम्मद ने कहा : मदरसा दारुल उलूम देवबंद द्वारा मुसलमानों के लिए अंगदान को अवैध बताने वाले फतवे से जुड़े सवाल पर आरिफ मोहम्मद ने कहा, ‘मुझे न इन पर विश्वास है, न ही कुछ कहना है।’ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े विवाद पर उन्हो‌ने कहा, ‘राज्यपाल होने के नाते अदालतों के फैसले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करता।’




Read more>>>>>>>Sensex में 300 अंक से ज्यादा की तेजी, Auto और IT Shares में भी बढ़त….| Maharashtra

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने यह बात भोपाल में कही। वे यहां दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यान माला में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए थे। कार्यक्रम में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार भी मौजूद रहे।

सिद्धांत हमारे दिमाग की उपज :आदि शंकराचार्य से लेकर स्वामी विवेकानंद ने जो दर्शन दिए, उसकी झलक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के भाषणों में दिखती है और उसी को दत्तोपंत ठेंगड़ी ने विस्तार दिया। लेकिन किसी ने नहीं कहा कि ये सिद्धांत हमारे दिमाग की उपज हैं। उन्होंने कहा कि ये नैसर्गिक है, प्राकृतिक है, दैविक है। हमने केवल ढूंढा है।’

>>>>>>>>>>‘ग्रीन’ क्रांति योजना से 10 लाख लोगों के स्वास्थ्य को खतरा….| New Delhi”>Read more>>>>>>>>>>>‘ग्रीन’ क्रांति योजना से 10 लाख लोगों के स्वास्थ्य को खतरा….| New Delhi

आरिफ मोहम्मद ने कहा-हमारे यहां आस्था की अभिव्यक्ति में विविधता है। जब आस्था समान है तो हम सबको एक होना चाहिए।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page