Indian News
डबलिन। Kevin O’Brien Retirement सभी देशों के क्रिकेट खिलाड़ी इस वक्त T20 वर्ड कप की तैयारियों में जुट गए हैं और टाइटल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिए हैं। वही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक हैरान कर देना वाला खबर सामने आया हैं। दरअसल आयरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। केविन ओ ब्रायन ने 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में तूफानी शतक जमाया था। जिसके दम पर बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को मात दी थी।
उन्होंने 2006 में आयरलैंड के लिए पहला मैच खेला था और अपने 16 साल के करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली। उन्होंने दो बार इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया और आयरलैंड के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने का गौरव भी हासिल किया। आयरलैंड को एसोसिएट देश से टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा दिलाने में केविन ओ ब्रायन का भी अहम योगदान है।