Indian News : सीकर | सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में सोमवार से लक्खी मेला शुरू हो गया है। मेले के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के जत्थे खाटू नगरी पहुंच रहे हैं। सुबह 5.45 बजे मंगला आरती से दर्शन शुरू हुए। इससे पहले शनिवार रात से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थीं। खाटूश्यामजी मंदिर तक पहुंचने के लिए रींगस (सीकर) से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। रींगस से खाटू जाने वाले रास्ते पर सिर्फ पैदल जत्थे चल रहे हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

लोग श्याम बाबा का जयकारा लगाते, भजन गाते, नाचते चल रहे हैं। श्रद्धालुओं के हाथों में निशान (ध्वज) हैं जिन पर श्याम की छवि अंकित है। लोगों में आस्था का ज्वार नजर आ रहा है। खाटू स्थित श्याम मंदिर को फूलों से सजाया गया है। ये फूल दिल्ली से मंगवाए गए हैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर 150 कलाकारों ने फूलों से तोरण द्वार बनाया है। मंदिर में दर्शन सोमवार रात 10 बजे तक होंगे। इसके बाद पट बंद हो जाएंगे और कल शाम 6 बजे खुलेंगे।

Read More >>>> मैं छिंदवाड़ा किसी हाल में नहीं छोड़ने वाला : पूर्व CM कमलनाथ

You cannot copy content of this page