Indian News : देवास | मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव इलाके से गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपने घर के पास से ही तीन मासूम भाई बहन अचानक गायब हो गए थे. पुलिस ने अब तीनों बच्चों को सुरक्षित रिकवर कर दिया है. सीसीटीवी में आरोपी बच्चों को अपने साथ ले जाते हुआ नजर आया था. बताया जा रहा पुलिस ने शुक्रवार सुबह इंदौर से बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया है. आरोपी कमल को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस की टीम बच्चों और आरोपी को लेकर इंदौर से रवाना हो चुकी है.

Read More>>>West Bengal में PM मोदी की जनसभा, INDI गठबंधन और TMC पर साधा निशाना।

खातेगांव में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उमेरा (8), रोमान (6) और हिनाया (ढाई साल) घर के पास खेल रहे थे. काफी देर तक जब बच्चे नजर नहीं आए तो माता-पिता ने तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे नहीं मिले. फिर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले जिसमें जवाहर चौक से सुबह 11:13 बजे एक शख्स तीनों बच्चों को अपने साथ पैदल ले जाते दिखा. सीसीटीवी फुटेज देखकर कुछ लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को कमल के रूप में पहचाना.




खातेगांव टीआई विक्रांत झांझोट ने बताया कि बच्चों की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई. वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंदौर में रेडिसन चौराहा और स्टार चौराहा के बीच से बच्चों को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी कमल आपराधिक प्रवृत्ति का है, उसके खिलाफ सतवास, खातेगांव और कन्नौद में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page