Indian News : : राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में बेटे की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की सजा पिता को भुगतना पड़ा। हत्यारों ने टेलर कन्हैया लाल की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इस मामले के बाद पूरे देशभर में उबाल है। जगह-जगह लोग विरोध कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। उदयपुर में एक टेलर की दिनदहाड़े हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस ने उदयपुर जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है। कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हत्या में शामिल रियाज मोहम्मद का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो रियाज ने घटना से करीब 10 दिन पहले 17 जून को बनाया है।

वीडियो में रियाज मोहम्मद कहता है, ‘ये वीडियो मैं जुमे के दिन बना रहा हूं। 17 (जून) तारीख है। इस वीडियो को उस दिन वायरल करूंगा, जिस दिन अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले शख्स का सिर कलम कर दूंगा। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल ने 18 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस दिन ही कन्हैयालाल के मोबाइल पर Whatsapp स्टेट्स डाला गया। पोस्ट डालने के बाद ही उन्हें धमकियां मिलने लगीं। आज (28 जून) की दोपहर 3 से 3।30 के बीच आरोपी टेलर की दुकान पर आए।

पहले कन्हैयालाल को बातचीत में उलझाया। फिर कहा, कपड़े का नाप देना है। नाप देते वक्त जैसे ही कन्हैयालाल पलटे पीछे से आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। कन्हैयालाल की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।




वीडियो वायरल किया तो एक्शन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून हवासिंह घुमरिया ने लोगों से उदयपुर हत्याकांड के वीडियो को वायरल करने से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक जंगा श्रीनिवास एवं दिनेश एमएन, डीआईजी आरपी गोयल और राजीव पचार की तैनाती की गई है। इसके अलावा 30 आरपीएस और 5 आरएसी की कंपनी उदयपुर में तैनात की गई हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के अलावा किसी और का नाम सामने आता है तो उसे भी अरेस्ट किया जाएगा।

कई इलाकों में इंटरनेट बंद

पुलिस के मुताबिक धानमंडी थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद उदयपुर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सवीना पुलिस थाना क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां आगामी आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

You cannot copy content of this page