Indian News : नई दिल्ली । नया साल आने में कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। उसी बीच अब शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में कई लोगों ने नए साल में शादी का प्लान बनाया होगा, हालांकि लोग विवाह के शुभ मुहूर्त को लेकर अक्सर असमंजस की स्थिति में रहते हैं। हिंदू धर्म में शादी के लिए शुभ मुहूर्त का काफी महत्व है। इस वजह से लोग शुभ मुहूर्त को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। इसलिए आज हम नए साल में पड़ने वाले शुभ मुहूर्त के बारें में बताने जा रहे हैं।
आने वाले नए साल की बात करें तो वर्ष 2023 में शादी के लिए कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं। ये शुभ मुहूर्त जनवरी, फरवरी, मई, जून, नवंबर और दिसंबर में हैं। साल 2023 के जनवरी में जहां 9 शुभ मुहूर्त हैं, वहीं फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह के मुहूर्त हैं।
शुभ तिथियां
जनवरी- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 तारीख
फरवरी- 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23 और 28 तारीख
मई- 4, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 तारीख
जून- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 तारीख
नवंबर- 23, 24, 27, 28 और 29 तारीख
दिसंबर- 5, 6, 7 8, 9, 11 और 15 तारीख
दिसंबर माह में बचे हुए शुभ मुहूर्त
साल 2022 के आखिरी महीने दिसंबर की बात की जाए तो अब महज 7 शुभ मुहूर्त बचे हुए हैं। ये तिथियां 4, 7, 8, 9, 13, 14 और 15 दिसंबर है। 16 दिसंबर से धनु मास शुरू होने की वजह से कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे।
@indiannewsmpcg
Indian News