Indian News : चंडीगढ़ | पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश के चार जिलों में दो दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है। 22 और 25 नवंबर को फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार जिले में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकार ने यह फैसला लोगों के द्वारा वोटिंग में कोई परेशान न आए इसलिए लिया है।

22 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति तथा 25 नवंबर को पंच व सरपंच के पद के लिए मतदान होगा। वोटिंग वाले जिलों के अधिकार क्षेत्र में राज्य सरकार के कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इन कार्यालयों व संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

दो दिनों के अवकाश को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि पंचायती राज संस्थानों के क्षेत्रों में स्थित कारखानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों इत्यादि में भी 22 नवंबर व 25 नवंबर, 2022 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे इन संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी भी वोट डाल सकेंगे।

You cannot copy content of this page