Indian News : यह जानना बेहद जरूरी है कि किस स्टेज में आपको अपने बच्चे के साथ सोना बंद कर देना चाहिए। जब आपको अपने बच्चे में शारीरिक बदलाव नजर आने लगें तो आपको उनके साथ सोना बंद कर देना चाहिए। इसे प्री-प्यूबर्टी (यौवनारम्भ) कहा जाता है। प्यूबर्टी या प्री-प्यूबर्टी उस समय को कहा जाता है जब आपके बच्चे का शरीर यौन रूप से परिपक्व होने लगता है। इस दौरान लड़कियों में ब्रेस्ट का विकास और पुरुषों में दाढ़ी-मूंछ बढ़ना, प्राइवेट पार्ट के आकार में वृद्धि जैसे शारीरिक परिवर्तन होते हैं। फिस्क ने कहा, ‘प्री-प्यूबर्टी वह समय होता है, जब आपको अपने बच्चों के साथ सोना बंद कर देना चाहिए।’
अमेरिकी एक्ट्रेस एलिसिया सिल्वरस्टोन अक्सर अपनी पैरेंटिंग स्टाइल के चलते चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में एलिसिया ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने 11 साल के बेटे बीयर के साथ ही सोती हैं। एलिसिया ने बताया, ‘बीयर और मैं अभी भी साथ ही सोते हैं।’ एलिसिया के मुताबिक, वह सिर्फ नेचर को फॉलो कर रही हैं। एलिसिया के इस बयान पर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। एलिसिया के बयान पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वह स्वतंत्र होकर कैसे रहना सीख पाएगा? आप उसकी मदद नहीं कर रही हैं बल्कि उसका नुकसान कर रही हैं।’
सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग एलिसिया के को-स्लीपिंग कॉन्सेप्ट की निंदा कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी नजर में यह बुरा नहीं है। एलिसिया की इस च्वॉइस पर एक यूजर ने ट्वीट किया है, ‘अभी समाज में बहुत सारे आवारा घूम रहे हैं। शायद माता-पिता से थोड़ा और प्यार इसका जवाब हो सकता है।