Indian News : राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में चली सर्द हवाओं से आज तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। शेखावाटी एरिया के सीकर, चूरू, फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। इन शहरों के साथ ही आज जयपुर, हनुमानगढ़ और अलवर में भी सीजन की सबसे सर्द रात रही। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दो-तीन पहले जो हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों में एक्टिव हुआ था, उसके गुजरने के बाद उत्तरी हवाएं फिर से मैदानी इलाकों में आने लगी, जिसके कारण राजस्थान के अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब के कई शहरों में तापमान गिर गया और सर्दी का असर बढ़ गया।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी भारत में आने वाली इन सर्द हवाओं का असर अगले 2 दिन और रहेगा, हालांकि दिन में मौसम बिल्कुल साफ रहने से तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अभी कड़ाके की सर्दी आने में समय लगेगा। क्योंकि जब तक कोई स्ट्रांक वेस्टर्न डिस्टरबेंस जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भारी बर्फबारी नहीं करेगा तब तक राज्य में कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ेगी।





मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट देखे तो आज सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सुबह-सुबह खेतों में ओंस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई। दो दिन के अंदर फतेहपुर में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। तेज सर्दी से यहां किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई। क्योंकि रबी की फसल के लिए जो ठंडक चाहिए वह अब पड़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ तेज सर्दी से शेखावाटी में लोगों का दिनचर्या प्रभावित हो गई। चूरू में न्यूनतम तापमान 2.5, सीकर जिले में 4.5 और पिलानी में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन तीनों ही जिलों में ये इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है। इसके अलावा फतेहपुर, हनुमानगढ़, जयपुर और अलवर में भी सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ।

अलवर में 7 डिग्री सेल्सियस गिरा तापमान


राजस्थान में आज सबसे ज्यादा तापमान अलवर में गिरा। यहां 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस गिरकर 6 पर पहुंच गया। इसके अलावा हनुमानगढ़, डूंगरपुर में तापमान 2.7 और अजमेर में 3.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। इसके अलावा उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर एरिया में रात से सर्द हवाओं का असर भी तेज हो गया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page