Indian News : साल 2022 जल्द ही विदाई लेने वाला है और साल 2023 के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में अधिकांश लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। यदि आप परिवार के साथ इन दिनों किसी हिल स्टेशन पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं तो आपके लिए मददगार हो सकते हैं। दरअसल सर्दियों के मौसम में पहाड़ों की सैर करना काफी आनंददायक होता है लेकिन कई बातों की सावधानी रखना भी जरूरी होता है। कई बार अचानक बर्फबारी के कारण मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, जिससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पहाड़ों की सैर करने जाएं तो इन बातों की सावधानी जरूर रखें –

मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें

मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को पहाड़ी मौसम के अनुकूल होने में समय लग सकता है। हिल स्टेशन की सैर करने जाएं तो अपने साथ कुछ दवाइयां जरूर रखें।

हर स्थान पर अपना वाहन न लें जाएं

पहाड़ों का रास्ता बहुत कठिन होता है। हर स्थान पर अपने वाहन से न जाएं। पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाना का अनुभव काफी कठिन होता है और स्थानीय ड्राइवर की मदद लेना ज्यादा उचित होता है।

यात्रा दौरान अपने साथ रखें ये चीजें

हिल स्टेशन या पहाड़ों की सैर करने जा रहे हैं तो अपने साथ छोटा बैग जरूर रखें, जिसमें कैश मनी, मोजे स्वेटर, जरूरी दवाइयां आदि हो। बैग में कुछ स्नैक्स भी रख सकते हैं।

उल्टी वाली दवा जरूर लेकर जाएं

कई लोगों को पहाड़ों के घुमावदार रास्तों पर सैर करने से उल्टी और चक्कर आने जैसी समस्या होने लगती है। ऐसे में अपने साथ एंटीएमेटिक्स दवाएं जरूर रखें।

भारत में यहां ले सकते हैं बर्फबारी का मजा

उत्तर भारत में इन दिनों हल्की बर्फबारी हो रही है। ऐसे में यदि आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए किसी हिल स्टेशन पर जाने का विचार कर रहे हैं तो गुलमर्ग, शिमला, कुफरी, कुल्लू-मनाली, औली जगहों की सैर कर सकते हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page