Indian News : नई दिल्ली । टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते है। एक दिवसीय मैच के लिए धवन को कप्तान बनाया जा सकता है। टी20 विश्वकप खेलने के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बोर्ड ये फैसला ले सकती है। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ICC T20 वर्ल्ड के आठवे सीजन का आयोजन होने वाला है। इसके अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण फिर से टीम की अगुवाई कर सकते है।
बता दें कि भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैच खेलेगा। पहला T20I 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा। दूसरा T20I 2 अक्टूबर, 2022 को गांधी जयंती पर गुवाहाटी में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खेला जाएगा, इसके बाद 4 अक्टूबर को इंदौर में अंतिम T20I होगा। इसके बाद कार्रवाई 6 अक्टूबर को लखनऊ में स्थानांतरित हो जाएगी जहां एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होगी, जहां शिखर धवन टीम का नेतृत्व करेंगे। रांची और दिल्ली क्रमशः 9 और 11 अक्टूबर को दूसरे और तीसरे वनडे की मेजबानी करेंगे।
शिखर धवन इससे पहले भी कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्हें वनडे और टी20 टीम की कप्तानी दे गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धवन ने अपनी कप्तानी में शानदार जीत दिलाई। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में लोकेश राहुल फिट हो गए और धवन की जगह राहुल की भारतीय टीम की कमान सौंप दी गई।