कानूनी जानकारी, यातायात ,साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच एवं आत्मरक्षा संबंधी सिखाए गुर

Indian News : विद्यार्थियों को पुलिस के साथ जोड़कर देश सेवा का भाव जगाने, समाज और व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारी के साथ आदर्श व्यक्ति और आदर्श समाज बनाने के साथ-साथ पुलिस के साथ मित्रवत संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा “खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी जिले के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सामान्य कानून की जानकारी, यातायात के नियम, सायबर ठगी,सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सतर्क रहने,बाल विवाह,गुड टच बेड टच,घरेलू हिंसा,पॉक्सो एक्ट सहित संकटकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं । किंतु कोविड-19 संक्रमण के कारण ऑफलाइन कक्षाएं बंद होने के कारण ऑनलाइन क्लास के माध्यम से वर्चुअल रूप में प्रारंभ किया गया है था किंतु अब पुनः स्कूल खुल जाने से दुबारा स्कूलों में जाकर कार्यक्रम शुरू किया गया है ।
आज दिनांक 09 फरवरी 2022 को विद्युत गृह हायर सेकेंडरी स्कूल बुधवारी कोरबा में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम किया ।
इस कार्यक्रम में बच्चों को सामान्य कानून, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बाल श्रम ,सायबर ठगी,सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सतर्क रहने,गुड टच बेड टच,पॉक्सो एक्ट सहित बुनियादी कानूनों की जानकारी दी गई साथ ही संकटकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके का प्रदर्शन किया गया ।
इस कार्यक्रम में थाना महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती गायत्री शर्मा ,निरीक्षक भावना खंडारे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू ,आर राकेश जांगड़े,योगेश राजपूत,विकास कोशले म आर रेहाना फातिमा, प्रतिभा रॉय सहित पुलिस अधिकारी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकगण एवम स्टॉफ उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page