Indian News : रायपुर । NEET परीक्षा के घोषित परिणाम में श्रेयांश सिंह ने 642 अंक प्राप्त कर की अपने माता पिता, समाज, परिवार और शुभचिंतको का मान और गौरव बढाया । श्रेयांश ने 642 अंक प्राप्त करके आल इंडिया लेवल पर मेडिकल की सरकारी सीट पर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है l

उनकी इस सफलता पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने क्षत्रिय कुलभूषण सम्मान से मेमोंटो देकर सम्मानित किया। श्रेयांश के पिता प्रदीप सिंह जो हीरा ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज में कार्यरत हैं l अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (प्र.स्थापना 1897) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा श्रेयांश की यह सफलता यह बताने के लिए काफी है |

कि मेहनत और दृह संकल्प के दम पर व्यक्ति कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है | इस सम्मान के कार्यक्रम अवसर पर अ.भा.क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकाश सिंह ठाकुर , महामंत्री जयप्रकाश (JP) सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ,अजय सिंह, विनोद सिंह परिहार पवन सिंह, आर पी सिंह , डॉ सुजीत परिहार,मुख्य रूप से आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे |

You cannot copy content of this page