Indian News : लंदन | ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी ने सत्ता में वापसी की है। 5 जुलाई को आए नतीजों में पार्टी ने 650 में से 410 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। अब सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
ब्रिटेन के आम चुनावों में लेबर पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 410 सीटें जीती हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए 326 सीटों की जरूरत होती है । चुनाव के दौरान लेबर पार्टी को लीड करने वाले सर कीर स्टार्मर अब ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे । दूसरी ओर, कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक को सिर्फ 119 सीटें मिली हैं ।
Read More>>>हाथरस हादसे पर SIT ने CM योगी को सौंपी जांच रिपोर्ट | Uttar Pradesh
ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए पार्टी से माफी मांगी और स्टार्मर को फोन कर जीत की बधाई दी । सुनक ने अपनी सीट रिचमंड और नॉर्थेलर्टन से जीत दर्ज की, जबकि कीर स्टार्मर ने लंदन की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर जीत हासिल की । 4 जुलाई को हुए चुनाव में एग्जिट पोल ने पहले ही कंजर्वेटिव पार्टी की हार का अनुमान लगाया था ।